दूसरी बार कोविड एडवांस निकाल सकते हैं पीएफ मेंबर
कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने दूसरी बार कोविड एडवांस लेने की अनुमति दे दी है, इसके बारे में EPFO ने फेसबुक और ट्विटर हैंडल पर एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है-
जो इपीएफ सदस्य पहले कोविड-19 एडवांस ले चुके हैं वे अब दूसरी बार एडवांस लेने का विकल्प चुन सकते हैं| पिछले साल कोरोनावायरस की पहली लहर के कारण देशव्यापी लॉकडाउन लगा था जिसके चलते कंपनियां बंद हो गई थी और लोगों के रोजगार भी छिन गए थे| पैसों की जरूरतों को पूरा करने के लिए ईपीएफओ ने पीएफ मेंबर को अपने पीएफ अकाउंट से जल्द पैसे निकालने के लिए outbreak of pandemic covid-19 का एक नया एडवांस पारा मुहैया कराया था और इसके तहत लाखों लोगों ने एडवांस पीएफ निकाला| इस साल फिर से कोरोनावायरस ने दस्तक दी और ईपीएफओ ने दूसरी बार कोविड-19 एडवांस निकालने की अनुमति दे दी है|
सदस्य अपने PF में जमा राशि के 75% (कर्मचारी एवं नियोक्ता का भाग) अथवा 3 माह के मूल वेतन एवं महंगाई भत्ते अथवा क्लेम की गई राशि (जो भी कम हो) कि निकासी कर सकते हैं| कई कर्मचारी अपने पीएफ खाते से एडवांस निकाल चुके हैं जिस कारण employee share मैं पैसे नहीं है अथवा बहुत कम पैसे बचे हैं, तो पर भी इस एडवांस पारा के तहत पैसा निकाल सकते हैं, क्योंकि इसमें कर्मचारी तथा नियोक्ता शेयर मैं जमा टोटल अमाउंट का 75% अमाउंट के लिए क्लेम कर सकते हैं|
उदाहरण के लिए किसी कर्मचारी के पीएफ खाते में कर्मचारी शेयर ₹1000 एवं नियोक्ता शेयर 6000 रुपए है, तो इन दोनों का टोटल ₹7000 होगा, जिसका 75% निकालने पर ₹5250 होता है, इसका मतलब कर्मचारी ₹5250 के लिए एडवांस क्लेम कर सकता है|
इस एडवांस पारा के तहत पीएफ क्लेम करने की सबसे खास बात यह है कि इसे ईपीएफओ के तकनीकी सिस्टम के जरिए ऑटो सेटल्ड किया जाता है और इसके द्वारा किए गए पीएफ क्लेम 72 घंटों के भीतर निपटान कर दिए जाते हैं, जिससे PF कर्मचारियों को लंबे वक्त का इंतजार नहीं करना पड़ता और उन्हें अपने क्लेम का पैसा जल्दी ही मिल जाता है|
Brodie
June 23, 2022Amazing things here. I am very happy to peer your article.
Thank you so much and I am taking a look forward to touch you.
Will you please drop me a e-mail?
Also visit my site … Twicsy
Marita
June 24, 2022It’s really very complex in this active life to listen news on Television, thus I simply use web for that purpose, and take the most recent news.
my web page :: buy instagram likes cheap 10000